स्वच्छ सर्वेक्षण में गोरखपुर की उपलब्धि पर रवि  किशन ने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हम सभी नगरवासियों को गर्व है

स्वच्छ सर्वेक्षण में गोरखपुर की उपलब्धि पर रवि किशन ने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हम सभी नगरवासियों को गर्व है

 


कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25' के अंतर्गत गोरखपुर को 'सफाई मित्र सुरक्षित शहर' की श्रेणी में तृतीय स्थान एवं Garbage Free Cities की श्रेणी में प्राप्त 5-स्टार रेटिंग, जनपद वासियों की सहभागिता और नगर निगम की प्रतिबद्धता का परिणाम है, जो अत्यंत हर्ष का विषय है।

स्वच्छ, स्वस्थ व हरित गोरखपुर के निर्माण में सतत समर्पित सभी सहयोगियों का हार्दिक अभिनंदन एवं शुभकामनाएं!

 गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर निगम टीम, सफाईकर्मियों और शहरवासियों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो लंबी छलांग लगाई है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जनभागीदारी और नगर निगम की मेहनत का परिणाम है। पिछले वर्ष की तुलना में 18 पायदान ऊपर चढ़कर देश में 3 स्थान पर आना, गोरखपुर की बदलती छवि और जागरूक नागरिकों का प्रमाण है।

सांसद रवि किशन ने यह भी कहा कि "स्वच्छता केवल एक मिशन नहीं, बल्कि संस्कार है। गोरखपुर आज नई पहचान बना रहा है – स्वच्छता, संस्कार और संकल्प के साथ। आने वाले वर्षों में हमारा लक्ष्य पहला स्थान हासिल करना है और इसके लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार से हर संभव सहयोग दिलाता रहूंगा।"

उन्होंने गोरखपुर नगर आयुक्त, महापौर और पूरी नगर निगम टीम को इस उपलब्धि पर साधुवाद देते हुए नागरिकों से अपील की कि वे इसी तरह शहर को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श बनाए रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
Y8FJ

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams