रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार गोरखपुर।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एशोसिएशन द्वारा चौक स्थित चौक स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में आयोजित यू ०पी ० कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में निशा गुप्ता पुत्री जितेंद्र गुप्ता निवासी रामुडीहा, सोनाबरसा बाज़ार गोरखपुर ने सीनियर फीमेल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता और कोच राजकुमार मौर्य ने ज्यूरी ट्राफी प्राप्त किया ।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारत में ताइक्वांडो के जन्मदाता ग्रैंड मास्टर डॉ जिम्मी आर जगत्यानी रहे। निशा गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीत कर मई में आयोजित होने नैशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।ताइक्वांडो कोच राजकुमार मौर्य ने बताया कि ,ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 365 खिलाड़ियों ने भाग लिया।निशा गुप्ता ने गांव, क्षेत्र, जिले, मण्डल का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया । निशा गुप्ता कोच राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में वंशी सिंह इन्टर कालेज रामुडीहा, सोनबरसा बाजार के प्रांगण में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण खिलाडी ले रहीं हैं।ताइक्वांडो खिलाड़ी व कोच की इस उपलब्धि पर जनक सिंह, रुचि सिंह, राजेंद्र चौहान,प्रतिभा, धर्मेंद्र प्रजापति,सलोनी, रामलाल पासी, जावेद खान,रितिका,रवि सिंह, अशोक पासवान,अतुल सिंह आदि ने आभार व्यक्त किया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.