अज्ञात वाहन के चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपति घायल।
एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल का मामला है।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल के गोरखपुर
कुशीनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।आनन फानन में उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया।जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है
गोरखनाथ क्षेत्र के ऋषि गुप्ता 35 वर्ष अपनी पत्नी रिपु गुप्ता 30 वर्ष के साथ किसी काम से गोरखपुर से कुसम्ही बाजार की तरफ आ रहे थे बृहस्पतिवार को दिन में लगभग एक बजे ज्योही कुसम्ही जंगल मे पहुचे की पीछे से आ रही अज्ञात कार ने ठोकर मार दिया जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुची एम्स व जगदीशपुर चौकी पुलिस ने उसे एम्स अस्पताल भेजवाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।