असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक मना दशहरा

असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक मना दशहरा

रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर। 

 

गोरखपुर/पिपराइच ब्लाक के सोनबरसा बाजार मे शनिवार को असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा का लगा मेला।इस दौरान।मेले मे कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया और अन्त मे।राम और हनुमान जी के साथ राम और रावण में युद्ध शुरू हुआ जिसमे राम ने रावण का वध कर दिया उस दौरान रावध धू -धू कर जल गया जिससे असत्य पर सत्य की विजय हुई और धूमधाम से दशहरा मनाया गया।बच्चे,युवक और महिलाओं ने इस मेले मे आकर रामलीला देखा और मेले मे बच्चों ने जम्पिंग पर उछल कुद कर एंव महिलाऐ चाट फुलकी पर और युवकों ने जिलेबी के दुकानों पर जाकर आनन्द लिया। इस दौरान एम्स थाने की पुलिस एवं पी,ए,सी सहित सोनबरसा चौकीप्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह मय फोर्स के साथ चपे चपे पर मौके से मुस्तैद रहें। इस दौरान सोनबरसा चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया की मेला करने आई महिलाओं के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे। इस लिए मेले में और चौराहे पर एवं अंडर पास के नीचे व सोनबरसा बजार क्रासिंग पर जगह जगह पी,ए,सी,के फोर्स एंव एम्स थाने की महिला दरोगा व महिला कांस्टेबल फोर्स की तैनाती कि गई।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
R7EG

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams