आजमगढ़ -: सिधारी स्थित मंगलम होटल में सुंदरकांड पाठ एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

आजमगढ़ -: सिधारी स्थित मंगलम होटल में सुंदरकांड पाठ एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

उपेन्द्र कुमार पांडेय

 

 

आजमगढ़:: सिधारी मंगलम होटल में कार्यक्रम की शुभारंभ रामदरबार चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करते हुए आरएसएस विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी, प्रान्त सेवा प्रमुख विहिप अशोक अग्रवाल एवं भाजपा नेता सिद्धार्थ राम सिंह ने किया। इस्कॉन संस्था के सियाराम प्रभु द्वारा पवनसुत हनुमान जी का दुग्धाभिषेक कराया गया। अनाड़ी ग्रुप के कलाकार राजा पांडेय और अरुण की टीम द्वारा द्वारा संगीतमय धुन पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ पर सभी रामभक्त मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम के आयोजक सिद्धार्थ राम सिंह ने कहा कि हमारे प्रभु श्रीराम अयोध्या में अपने मंदिर में आने वाले हैं, पूरा देश राममय हो चुका है। देशवासियों को देखने का सौभाग्य मिलेगा।

विहिप गोरक्षा के प्रांत उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक राममंदिर का निमंत्रण लेकर हमारे सभी कार्यकर्ता हिन्दू समाज के बीच जाएंगे और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देशभर सभी मठ मंदिर और तीर्थ स्थलों पर ऐसे ही सुंदर कांड और हनुमान चालीसा के पाठ आयोजित किए जाएंगे।

विहिप के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू ने आगन्तुकों का आभार ज्ञापन व कार्यक्रम का संचालन प्रान्त सह संयोजक बजरंगदल गौरव रघुवंशी ने किया।इस अवसर पर आरपी राय सोनू, अनामिका सिंह, संतोष गुप्ता, मनोज सिंह, शशांक तिवारी, मनोज विश्वकर्मा, अनिल सोनी, शैलेश बरनवाल, चन्दन सिंह, गुरमीत कौर, विजया श्रीवास्तव, आशीष गोयल, हरेंद्र मौर्या, अरविंद मोदनवाल, अंकुर गुप्ता, गौरव गुप्ता, राघवेंद्र मिश्रा, प्रशांत सिंह, शंकर यादव, उत्कर्ष सिंह, गौरव गुप्ता, मिथुन निषाद, राजन गुप्ता, विमल निषाद, मोनू निषाद, बजरंगी जायसवाल, रवि, अरुण राय, अमित दुबे, सुरेंद्र चौहान, रविन्द्र पांडेय, प्रमोद, चंद्रेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, अरविंद कन्नौजिया, मकरध्वज यादव, अनूप पांडेय, यश, अश्वनी, पुनीत राय, शिवजीत चौहान, दुर्गेश, विजय कुमार, अभय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
EPD8

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams