आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने CCTV कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने CCTV कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन

रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पांडे

 

शहर के चौराहों पर अब 24 घंटे होगी निगरानी। शहर क्षेत्र में कुल 09 स्थानों पर 35 CCTV कैमरा लगाए गए है।आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया। अपराधियों पर अंकुश लगाने, शहर के चौराहों पर लगने वाले जाम से निजात पाने आदि के लिए जनपद के व्यस्त एवं संवेदनशील चौराहों एवं तिराहों पर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं। समस्त सीसीटीवी कैमरे आनलाइन मोड से पुलिस लाइन्स में स्थिति यातायात कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से 24 घंटे कनेक्ट रहेंगे एवं पुलिस कर्मियों द्वारा समस्त चौराहों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जायेगी। किसी भी अआपात स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम द्वारा सम्बन्धित को अवगत कराया जायेगा। चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से जहां एक तरफ जाम की समस्या से निजात मिलेगी वहीं दूसरी तरफ अपराधियों/लुटेरों/चेन स्नैचरों आदि पर अंकुश लगाने में भी आसानी होगी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं थानाध्यक्ष सिधारी द्वारा भी आनलाइन मोबाइल के माध्यम से निगरानी की जायेगी। शहर क्षेत्र में कुल 09 स्थानों पर 35 CCTV कैमरा लगाए गए है। वह चौराहे/तिराहे जहां CCTV लगे हैं:-नरौली-  5 ,हाइडिल- 4 ,बवाली मोड- 4 ,चर्च चौराहा- 4,अग्रसेन चौराहा- 4 ,हाफिजपुर चौराहा- 4,जुनैदगंज चौराहा- 4, करतालपुर- 3 ,एसपी आवास तिराहा- 3 लगाया गया

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
IM3R

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams