100 शैय्या अस्पताल की मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई शिकायत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर कार्यवाही की मांग

100 शैय्या अस्पताल की मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई शिकायत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर कार्यवाही की मांग

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 

आजमगढ़:: भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने रविवार को आज़मगढ़ के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अतरौलिया के सौ शैय्या अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अस्पताल के समानो के खरीद फरोख्त में की जा रही करोड़ों रुपए की कमीशन खोरी व एक ही परिवार के कई लोगों की नियुक्ति किए जाने आदि तमाम हो रही अनियमितताओ एवं अस्पताल के चिकित्सकों के मनमाने रवैए से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा इन अनियमितताओ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। 

भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा के अनुसार, दिसंबर 2023 में अस्पताल के सामानों के खरीद फरोख्त हेतु चिकित्सा अधीक्षक द्वारा टेंडर निकाला गया था जिसमें नियमों की अनदेखी कर कमीशन खोरी के चक्कर में अपने चहते ठेकेदारों को सप्लाई करने का ठेका दे दिया गया , जिसकी महामहिम राज्यपाल के आदेश पर डीएम द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई गई और नियमावली के पालन में त्रुटि पाए जाने पर,, टेंडर को निरस्त कर पुनः नियमावली का पालन करते हुए नया टेंडर निकालकर खरीद किये जाने का आदेश आजमगढ़ मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी किया गया l

 भाजपा नेता का आरोप है चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कमीशन खोरी के चक्कर में इस आदेश को ताक पर रखकर फिर उसी ढर्रे पर खरीद फरोख्त की जा रही है , वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कंडम हुए वाहनों के मरम्मत व डीजल के मद में लाखों का भुगतान कराए जाने तथा एक ही परिवार के कई लोगों की नियुक्ति किए जाने की शिकायत पर भी राज्यपाल महोदय के निर्देश पर जांच किए जाने हेतु 5 मार्च 2024 को चिकित्सा अधीक्षक को अपर निदेशक आजमगढ़ मंडल द्वारा समस्त दस्तावेजों एवं प्रपत्रों के साथ बयान हेतु तलब किया गया है। 

इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के ध्रुव द्वारा बताया गया नया टेंडर निकाल कर नियमावली का पालन करते हुए खरीद फरोख्त की जा रही है।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
7IWH

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams