आदित्य पब्लिक स्कूल का शत-प्रतिशत परीक्षा फल घोषित, उत्तीर्ण छात्र हुए सम्मानित

आदित्य पब्लिक स्कूल का शत-प्रतिशत परीक्षा फल घोषित, उत्तीर्ण छात्र हुए सम्मानित

कृपा शंकर चौधरी 

झंगहां गोरखपुर। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वातावरण और अनुभवी अध्यापकों का परिश्रम का नतीजा यह हुआ कि आदित्य पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा शत-प्रतिशत उत्तीर्ण होकर गुरुजनों और अभिभावकों का भरोसा जीता गया। उत्तीर्ण छात्रों को अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

 

दरअसल सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 12 मई 2023 को बोर्ड द्वारा घोषित किया गया, जिसमें आदित्य पब्लिक स्कूल झंगहा के कक्षा 10वीं और 12वीं के  शत - प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। बताया गया कि कक्षा दसवीं की छात्रा निहारिका राय ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा क्रम से अंशुमान त्रिपाठी 89.04%, अमृता राय 89.2%, प्रशांत राय 89% ,उत्कर्ष राय 87.6%, सुंदरी निषाद 84.6%, अभय कुमार 83.6, इरफान आलम 82.4%, सौरभ राय 81.8%, संदीप मौर्या 81.8%, अंकित यादव फर्स्ट 80.8%, सानिया विश्वकर्मा 79.8%, अंकित यादव सेकंड 79.6% तथा अन्य  विद्यार्थियों ने भी अधिकतम अंक प्राप्त किया।

कक्षा बारहवीं में आकांक्षा जयसवाल अधिकतम 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर रहीं। 12वीं में अन्य छात्र रजनीश गुप्ता 79.6%, अनिकेत यादव 74%, रितेश चौहान 73.4%, सर्वेश कुमार 72.6%, अभय निषाद 70.4%  अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रहे। इन सभी बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य  जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा सभी शिक्षकों द्वारा अभिभावकों की उपस्थिति में  विद्यार्थियों को बधाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में  प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों का माल्यार्पण किया गया तथा बच्चों को प्रधानाचार्य सहित अध्यापकगण ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को देखते हुए उन्हीं के हिसाब से अच्छी शिक्षा सामग्री सहित रणनीति अपनाई जाती है इसके अलावा छात्रों के मानसिक एवं सामाजिक उत्थान की दिशा पर भी काम किया जाता है। यहां से उत्तीर्ण छात्र मशीन नहीं बनते बल्कि अपने लक्ष्य को प्राप्त कर देश के अच्छे नागरिक बनते हैं। इसके अलावा इन्हें अपने माता-पिता के प्रति जिम्मेदारी का भी एहसास दिलाते हुए उसी तरह की शिक्षा दी जाती है। 

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
NZ7K

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams