गोरखपुर - : विद्युत शार्ट सर्किट से दो एकड़ गेहूं की फसल खाक

गोरखपुर - : विद्युत शार्ट सर्किट से दो एकड़ गेहूं की फसल खाक

 

चौरीचौरा के चौरी सतहवा पश्चिमी टोला में लगी आग, विद्युत विभाग पर आरोप

चौरीचौरा, गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरी के सतहवा पश्चिमी टोला में गुरुवार की दोपहर विद्युत के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पांच किसानों के खेत में खड़ी करीब दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया। हल्का लेखपाल नितिश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर किसानों के जले गेहूं की फसल का आकलन किया

ग्राम चौरी टोला सतहवा पश्चिमी के निवासी सुभाष चन्द्र का आरोप कि बिजली विभाग चौरीचौरा को दो बार शिकायती  प्रार्थना पत्र देकर कर मांग किया कि खेत में तार ढीले हो कर लटक रहे हैं। जिससे फसल के साथ जनहानि हो सकता है। खेत मे लगाया गया पोल टेढ़ा हो गया है और तार नीचे लटक रहा है। इसके बाद भी बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया और आज उन्ही तारों के कारण उनके साथ कई अन्य किसानों की खड़ी गेंहूं कि फसल जलकर खाक हो गयी।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
YTR8

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams