बस्ती -: माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा मुख्यमंत्री से न्याय के लिए निवेदन करूंगा

बस्ती -: माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा मुख्यमंत्री से न्याय के लिए निवेदन करूंगा

 

रिपोर्ट राजित राम यादव 

बस्ती। देर रात बस्ती पहुंचे नेता विरोधी दल समाजवादी पार्टी माता प्रसाद पांडेय आदर्श उपाध्याय के घर जाकर दी श्रद्धांजलि परिजनों को दिया आश्वासन आरोपियों के खिलाफ जितनी जल्दी हो सकेगा सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी इसके लिए मैं मुख्यमंत्री से भी निवेदन करूंगा


दरअसल बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव के नाबालिग आदर्श उपाध्याय की पुलिस पिटाई से मौत के मामले में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय पीड़ित परिवार से मिले उन के घर पहुंचे, उन्होंने पुलिस की पिटाई से आदर्श उपाध्याय की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की, उन्होंने कहा कि किसी संवेदनशील मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष कभी कभी एक साथ खड़े होते हैं, लेकिन सवाल है कि सत्ता पक्ष ने अब तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करा पाई, हमारी सरकार होती तो हमारे जिलाध्यक मुकदमा लिखा कर दोषियों को जेल भेजवाते, लेकिन सत्ता पक्ष के धरने का परिणाम क्या हुआ क्या दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, हमारी सरकार होती हम मुकदमा दर्ज करवाते लेकिन सत्ता पक्ष में मुकदमा लिखवाने का दम नहीं है, इस सरकार में चारों तरफ अन्याय पूर्ण घटना हो रही है कहीं फर्जी इनकाउंटर हो रहा कहीं घर गिराए जा रहे हैं, यह लोग कहते हैं कि कानून व्यवस्था ठीक है तो रोज केन्व यह लोग इनकाउंटर कराते हैं घर गिराते हैं इस का क्या मतलब है, इस लिए इनकी कानून व्यवस्था ठीक नहीं हैं, जब भी इनसे बेरोजगारी, किसान, मंहगाई की बात करो तो यह लोग अयोध्या, काशी, मथुरा, बनारस, कुंभ पर बात सीमित कर देते हैं, आज पेट्रोल, डीजल, खाद का दाम बढ़ गया है जब इस पर सवाल करो तो अयोध्या घूमते हैं, जब इनकी सरकार नहीं थी तो क्या अयोध्या में लोग दर्शन करने नहीं जाते थे क्या कुंभ नहाने नहीं जाते थे

 

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
MAUF

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams