सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया गया वार्षिक उत्सव

सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया गया वार्षिक उत्सव

कमलेश कुमार मोती राम अड्डा 

गोरखपुर। कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुर खोराबार में ग्राम प्रधान एवं स्कूल प्रबंधन के नेतृत्व में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विकासखंड से लेकर क्षेत्रीय स्कूलों के गणमान्य शिक्षक उपस्थित हुए और स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तदुपरांत छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया गया।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ खोराबार के अध्यक्ष सुखराम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की नौनिहाल भारत के भविष्य हैं और इनको सजाने का काम केवल स्कूल नहीं अभिभावकों का भी है ।यदि हम दोनों मिलकर इनकी अच्छी देखरेख करें तो ए बहुत कुछ कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के अलग-अलग कक्षाओं के सभी प्रतिभाशाली छात्रों को ग्राम प्रधान पति विनोद कुमार पासवान के द्वारा पुरस्कार की व्यवस्था करते हुए मंचासीन अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति में अपना और स्कूल का नाम रोशन करने वाली छात्रा आंचल को साइकिल इनाम दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन निशा राय द्वारा किया गया एवं स्कूल के अध्यापक नीतू सिंह कुमकुम गौड़ सुमन राय विनीता ओझा तेज बहादुर मनीष गुप्ता का कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रही। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेवा लाल शर्मा द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनील कुमार द्वारा की गई व्यवस्था और स्कूल के अध्यापकों की मेहनत की प्रसंशा की गई। सैकड़ो की संख्या में आए सभी आगंतुक एवं दर्शन खुश दिखे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
MTV9

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams