मेदवारा गांव में परेशानी का कारण बना अधूरा नाली का निर्माण, जलजमाव कीचड़ दुर्गंध से जीना हुआ मोहाल

मेदवारा गांव में परेशानी का कारण बना अधूरा नाली का निर्माण, जलजमाव कीचड़ दुर्गंध से जीना हुआ मोहाल

 


उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़ ।अहरौला विकास खंड के ग्राम मेंहदवारा
 में जल निकासी की व्यवस्था न होने से नाबदान का पानी रास्ते पर जमा है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अहरौला विकास खण्ड में पड़ने वाले मेदवारा गांव में लगभग 50 घर राजभर और पाल समाज के लोग रहते हैं। बस्ती में  जगदीश के घर से सिधारी के घर तक इंटरलॉकिंग रोड के साथ हीयुम पाइप नाली बनी हुई है । वहां से लगभग 15 मीटर सरकारी पोखरी है ।पोखरी तक  नाली नहीं मिल पाई। पोखरी के पास में दो लोग नाली बनाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते नाली का पानी पोखरी तक न पहुंच होने के कारण नाबदान का पानी रास्ते पर जमा है। मार्ग पर जलजमाव कीचड़ से लोगों का चलना फिरना दूभर हो गया है। जलजमाव व दुर्गंध से जलजनित तश बीमारियों के फैलने का आशंका उत्पन्न हो गया अधूरी नाली को बनाने की मांग को लेकर गांव के लोग थाना दिवस से लेकर तहसील दिवस और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर एमएलसी रामसूरत राजभर तक गुहार लगाई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। गांव वालों का कहना है कि एसडीएम और तहसीलदार ने इस नाली को पोखरी तक बनाने की स्वीकृति भी दे दिया हैं । फिर भी नाली के निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है। महिलाओं ने नाली  बनवाये जाने की मांग को लेकर  विरोध प्रदर्शन किया । इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किसान सभा के नेता कामरेड त्रिलोकी नाथ ने गांव वालों के समस्या के समाधान की मांग किया। और चेतावनी दी कि गांव के लोगों की नाली निर्माण की समस्या का समाधान नहीं हुआ  शाहपुर बाजार मे  अहरौला बुढनपुर मार्ग को जाम किया जायेगा 
। इस मौके पर इंद्रावती देवी ,संत राजी , हिमरावती, इस्रावती ,उर्मिला ,राममिलन ,प्रमिला, सुरेंद्र पाल, सिधारी ,कोमल, शिवकुमार ,ममता, शकुंतला आदि लोग रहे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
EF4Y

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams