सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न

सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न

सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न

 

राकेश सिंह 

 

 गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पाण्डेय चौरा में सोमवार 21 अप्रैल 2025 को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर को इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया था,जहां शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके उपरांत बच्चों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीतों, कविताओं और नृत्य कार्यक्रमों ने समारोह को उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हितेश सिंह ने बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर बधाई देते हुए कहा कि “विद्या ही सच्ची पूंजी है, और यह विद्यालय न केवल विद्या देता है, बल्कि संस्कार और संस्कृति का भी पोषण करता है।” उन्होंने माता-पिता से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नैतिक शिक्षा की ओर भी प्रेरित करें। विशिष्ट अतिथि ईश्वरशरण सिंह, जो इस कार्यक्रम के अध्यक्ष थे, ने विद्यालय के शिक्षण स्तर और अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर जैसे संस्थान राष्ट्र निर्माण में नींव का कार्य करते हैं।

 

वक्ता पदमनरायन मिश्र ने संबोधन में बच्चों को दी प्रेरणा 

 

वक्ता पद्मनारायण मिश्र (प्रधान, बेलमत्थर) ने अपने संबोधन में बच्चों को निरंतर प्रयास करने, स्व-अनुशासन में रहने और संस्कारित जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल अंक लाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जीवन को दिशा देने का साधन है। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य प्रमुख गणमान्य अतिथि पारसनाथ सिंह, देवीप्रसाद तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अमन सिंह, अंग्रेज मिश्र, कालीशरण मिश्र आदि की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई। सभी अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोरखनाथ सिंह की देखरेख में इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था अत्यंत व्यवस्थित ढंग से हुई। विद्यालय के आचार्य बृजेश कुमार पाठक, हरिश्चंद्र ओझा, हरिओम मिश्र, विशाल तिवारी एवं आचार्याएं पूजा सिंह, निधि तिवारी, चांदनी तिवारी, सीमा सिंह, विजयलक्ष्मी सिंह, ममता पाण्डेय आदि ने कार्यक्रम की सफलता में सराहनीय योगदान दिया। परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर प्रसन्नता और उत्साह स्पष्ट दिख रहा था। अभिभावकों ने भी विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व जताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजन एक स्वर में शामिल हुए। इस तरह का कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास भरता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
RCM2

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams