खबर में लिखी तारीख के अनुसार अपना राशन उठा ले, अन्यथा सितंबर में मिलेगा राशन

खबर में लिखी तारीख के अनुसार अपना राशन उठा ले, अन्यथा सितंबर में मिलेगा राशन

उत्तर प्रदेश में 3 महीने के एडवांस राशन मिलने की तारीख में अब बदलाव हो चुका है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत मानसून को देखते हुए जून से अगस्त का राशन एक साथ एडवांस में दिया जाना है इसके लिए यूपी सरकार के खाद एवं रसद विभाग ने तारीखों की घोषणा भी कर दी है। पहले यह राशन 21 में से 31 में के बीच बांटा जाना था लेकिन अब इसमें बदलाव हो चुका है।

 दरअसल आगामी मानसून को देखते हुए केंद्र सरकार तमाम राज्यों में 3 महीने का एडवांस राशन दे रही है। मानसून के समय में अनाज को स्टोर करने उसके ट्रांसपोर्टेशन और वितरण में काफी समस्या आती है इस वजह से जरूरतमंद लोगों को परेशानी का सामना करना न पड़े इसके लिए पहले ही अगस्त का राशन दिया जा रहा है। खाद एवं रसद विभाग के मुताबिक अब मई का राशन 20 मई तक ही मिलेगा।

 

 आईए जानते हैं जून से अगस्त तक का राशन कब मिलेगा

 

 नवभारत टाइम्स में लिखी खबर के अनुसार जून का राशन वितरण 25 में से 5 जून के बीच होना है इसी तरह जुलाई का राशन 10 जून से 20 जून के बीच मिलेगा 25 जून से 6 जुलाई के बीच अगस्त का राशन दिया जाएगा पहले बैठक में तय हुआ था कि 21 में से 31 में तक जून का राशन 5 जून से 16 जून तक जुलाई का राशन और 19 जून से 30 जून तक अगस्त का राशन दिया जाएगा। सभी राशन कार्ड धारक इन नई तारीखों की हिसाब से राशन की दुकान से अपने कोटे का राशन लेले क्योंकि इसके बाद राशन सीधे सितंबर में ही मिलेगा।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
287Y

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams