वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बाद खोराबार थाने पर लिखा गया मुकदमा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बाद खोराबार थाने पर लिखा गया मुकदमा

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर। राधो पट्टी पड़़री, नई बाजार, थाना झंगहा जिला गोरखपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बाद आखिरकार खोराबार थाना में पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 
पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र के अनुसार द्रौपदी उर्फ सावित्री देवी पत्नी राम प्रसाद निषाद मोतीराम अड्डा पूजा निषाद, ममता निषाद रामपुर अहिरवाती टोला थाना खोराबार गोरखपुर, राम जी पुत्र जोकई कूड़ाघाट गोरखपुर, बद्री निषाद पुत्र रामेश्वर निषाद 76 मिर्जापुर बरईपार शिवपुर न्यू कॉलोनी सदर गोरखपुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3) 340(2) 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल रामप्रसाद उर्फ रामा प्रसाद पुत्र कालीदीन राघो पट्टी पड़री नई बाजार थाना झगहा जिला गोरखपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि दिनांक 02/04/2025 को प्रार्थी द्वारा समक्ष थानाध्यक्ष खोराबार को प्रार्थना पत्र दिया गया है कि मौजा रामपुर थाना खोराबार में स्थित आराजी नं. 496ख रकबा 0.016 हे0 तथा आराजी नं. 499 रकबा 0.030 हे0 प्रार्थी की पत्नी श्रीमती द्रोपदी देवी के नाम दर्ज हैं। उक्त आराजी गोरखपुर देवरिया राजमार्ग के किनारे स्थित है जिसमें प्रार्थी दुकान एवं मकान बनाकर आबाद चला आ रहा हैं। प्रार्थी की पत्नी द्रोपदी का दिनांक 04.01.2006 को देहान्त हो गया। इसी बात का फायदा उठाते हुए छल कपट एवं षड़यंत्र करके प्रार्थी को हानि पहुंचाने तथा मकान हड़पने के आशय से स्वयं द्रोपदी देवी बनकर उक्त आराजियात को अपना कहते हुये द्रोपदी उर्फ सावित्री देवी पत्नी स्व. रामप्रसाद निषाद निवासी ग्राम मोतीराम अड्डा थाना झंगहा ने अपनी दो पुत्रियों पूजा निषाद व ममता निषाद निवासीगण रामपुर अहिखाती टोला थाना खोराबार गोरखपुर को दिनांक 05.01.2024 को जरिये पंजीकृत दान विलेख अन्तरित कर दिया जिसमें गवाहान रामजी पुत्र जोकई निवासी कूड़ाघाट एवं बदरी निषाद पुत्र रमेश्वर निवासी 76 मिर्जापुर बरईपार शिवपुर न्यू कालोनी सदर गोरखपुर ने सहयोग किया और उक्त फर्जी एवं कूटरचित जाली विलेख के आधार पर नामान्तरण भी करा लिया गया। फर्जी दान विलेख एवं नामान्तरण के आधार पर दिनांक 01.04.2025 से उपरोक्त लोगो द्वारा जबरन प्रार्थी का मकान कब्जा करने की धमकी दिया जा रहा हैं। जिस पर बाद जाँच प्रार्थी का मुकदमा श्रीमान् जी से अनुमति लेने के बाद दर्ज करने का आश्वासन दिया गया परन्तु आज तक प्रार्थी का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया । अतः श्रीमान् जी से प्रार्थना है कि थानाध्यक्ष खोराबार को निर्देश दिया जावे कि मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही किया जाय

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
4PUS

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams