सोनबरसा बजार के कस्बे में बाबा नीम करौली कैंची धाम की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

सोनबरसा बजार के कस्बे में बाबा नीम करौली कैंची धाम की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

 

रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर। 


हर साल की भाती इस साल भी बाबा नीम करौली कैंची धाम स्थापना दिवस मनाया गया। 


गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार के कस्बे में रविवार की शाम को बाबा नीम करौली कैंची धाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।जिस्में मुख्य अतिथि केडी आरटी कालेज के प्रबन्धक समीर जाली व एलपीके इण्टर कालेज बसडिला सरदार नगर के प्रधानाचार्य डा०दिनेश मणि त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि सोनबरसा पुलिस चौकी प्रभारी  विवेक कुमार अवस्थी व परमात्मा सेवा कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक मनीष उर्फ बिट्टू वर्मा ने बाबा नीम करौली बाबा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया और पूजा अर्चना की। बाबा नीम करौली कैंची थाम के स्थापना दिवस के अवसर पर आस पास क्षेत्र के व हजारों अतिथि भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।सोनबरसा बाजार में रविवार को बाजार का दिन होने से हजारों की संख्या में भक्तगणों की भीड़ इकट्ठा हुआ।इस दौरान बंटी मोदनवाल, घनश्याम कसौधन, श्रीराम, रामजी मोदनवाल, जितेन्द्र प्रजापति,रितु, मनीष,राजू,पवन,दीपक,रिशु, सिन्टु सहित क्षेत्र के तमाम भक्तगण शामिल रहें और प्रसाद ग्रहण कियें।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
XQ46

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams