आगामी त्योहार को लेकर छपिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

आगामी त्योहार को लेकर छपिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

 

राकेश सिंह 

(छपिया गोण्डा): छपिया आगामी मोहर्रम त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर शुक्रवार को छपिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश तिवारी ने कहा की सभी ताजियेदारों और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि मोहर्रम त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनवाए जाने में सहयोग करें। पुलिस क्षेत्राधिकारी उदित नारायण पालीवाल ने कहा की बिना थाने पर सूचना दिए ताजिया रखना नियमों निर्देशों का उल्लंघन माना जाएगा। ताजिया जमीन से 15 फुट से अधिक ऊंची नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। पीस कमेटी में ताजिया जुलूस के मार्गों, रास्ते में बिजली के तारों के बारे में जानकारी लेकर समस्या के निस्तारण के टीम गठित। पीस कमेटी में थाना अध्यक्ष छपिया संजीव वर्मा, उप निरीक्षक सुभाष यादव, हथियागढ़ चौकी प्रभारी मयंक वर्मा उप निरीक्षक मलखा कनौजिया शैलेंद्र यादव मौलाना शरफुद्दीन खान हशमती,घनश्याम वर्मा, खगेंद्र जनवादी, ग्राम प्रधान दिलीप वर्मा, रिंकू वर्मा, राजमणि चौहान, मो हसन, अजमल, आजम, प्रधान जमाल अहमद, शमशुद्दीन खान, बढ़ौलीपुर प्रधान मोहम्मद इरफान आदि उपस्थित रहे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
JL9S

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams