सरकारी आदेशों की अनदेखी, सेमरा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक समय से नहीं पहुंच रहे विद्यालय

सरकारी आदेशों की अनदेखी, सेमरा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक समय से नहीं पहुंच रहे विद्यालय

 

-सेमरा प्राथमिक विद्यालय में आदेशों की उड़ रही धज्जियां, शिक्षक नहीं पहुंच रहे समय से स्कूल

रिपोर्ट - निज प्रतिनिधि 

बस्ती। गौर ब्लॉक के अंतर्गत सेमरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक सरकार के स्पष्ट आदेशों के बावजूद भी समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। शासन द्वारा 15 जून से 30 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों को प्रातः 8:00 बजे विद्यालय पर उपस्थित रहकर आवश्यक कागजी कार्यवाही और बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर शैक्षिक स्थिति की जानकारी लेने का निर्देश दिया गया था। लेकिन सेमरा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक इन निर्देशों को नजरअंदाज कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों की मानें तो शिक्षक रोजाना देर से विद्यालय पहुंचते हैं या कभी-कभी आते ही नहीं। इससे स्कूल की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इस लापरवाही से सरकारी योजनाओं की मंशा पर पानी फिरता दिख रहा है। यदि समय रहते जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं करते, तो यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ साबित हो सकता है।
यह मामला संज्ञान में लेकर प्रशासन को उचित जांच व कार्रवाई करनी चाहिए।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
TT3N

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams