एशियन फर्टिलाइजर से प्रदूषण के मामले को लेकर ओबीसी आर्मी ने किया प्रदर्शन

एशियन फर्टिलाइजर से प्रदूषण के मामले को लेकर ओबीसी आर्मी ने किया प्रदर्शन

राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर 

 

सरदार नगर गोरखपुर। चौरी चौरा के ग्राम सभा देवकहिया में स्थित एशियन फर्टिलाइजर से हो रहे प्रदूषण से फसले बर्बाद हो रही है तथा यहां के नागरिक गंभीर बीमारियों से ग्रसित भी हो जा रहे हैं जिसको लेकर आज ओबीसी आर्मी ने गांव के ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया जिसमें ग्राम प्रधान मैनेजर सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

 

ओबीसी आर्मी के अध्यक्ष काली शंकर ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों के द्वारा एनजीटी में शिकायत की गई थी इसके पश्चात मिल पर ताला लटका हुआ था परंतु शासन प्रशासन के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से फैक्ट्री को पुनः शुरू करने की कवायद हो चुकी है जो आम किसानों के हित में कतई नहीं है। फैक्ट्री चालू होने से उत्पन्न जहरीली गैसों से खड़ी फसलों को भारी नुकसान होता है और जहरीली गैसों से ग्रामीणों को भयंकर बीमारियां ग्रसित कर लेती हैं जो लोक कल्याण में कतई नहीं है।

 

ओबीसी आर्मी के प्रतिनिधिमंडल में ओबीसी आर्मी के अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी एवं महासचिव डॉक्टर संजय जयसवाल अजीत शर्मा राम केवल मौर्य पिंटू पासवान सहित लोगों ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की शिकायत सुनी जिसमें पाया कि या फैक्ट्री कुछ दिनों से बंद थी जिसके परिणाम स्वरूप यहां पर किसी तरीके से किसानों ने अपनी गाड़ी पूंजी और मेहनत के साथ अपने खेतों को बोने का काम किया तथा हरियाली लाने का प्रयास किया अब फिर शासन प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों के मिली भगत से फैक्ट्री को चली करने का काम शुरू हो चुका है, जो आम अवाम के हितों के विरुद्ध है.

 

ओबीसी आर्मी के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यदि फैक्ट्री चालू हुई और पीछे का गांव वालों का मुआवजा फैक्ट्री प्रबंध तंत्र द्वारा नहीं दिया गया तो हम लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक अधिकारों के अंतर्गत प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। 

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
TKET

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams