कांवड़ को लेकर जिले के सभी अधिकारियों ने बस में बैठ कर अयोध्या बार्डर तक किया निरीक्षण

कांवड़ को लेकर जिले के सभी अधिकारियों ने बस में बैठ कर अयोध्या बार्डर तक किया निरीक्षण


रिपोर्ट , राजित राम यादव 

बस्ती:- श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है,शनिवार को कांवड़ यात्रा मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया गया,जिसमें मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, डीआईजी, जिलाधिकारी रविश गुप्ता,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन,एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान सहित अन्य उच्चाधिकारी शामिल रहे।

निरीक्षण का सिलसिला प्राचीन भद्रेश्वर नाथ मंदिर से अयोध्या बोर्डर घघौवा पुल तक चला,इस दौरान अधिकारी बस में बैठकर पूरे कांवड़ मार्ग की तैयारियों का जायजा लेते नजर आए।

निरीक्षण के उपरांत मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने बताया कि,"आज हमने पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण किया है,इससे पूर्व प्राचीन भद्रेश्वर नाथ मंदिर का भी निरीक्षण किया गया,लाइन डिपार्टमेंट द्वारा जो भी तैयारियां की गई हैं, उनकी समुचित समीक्षा की गई है।"

कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित विभागों को आगामी 2 से 3 दिनों के भीतर शेष कार्यों को हर हाल में पूरा करना होगा,उन्होंने कहा कि "15 जुलाई तक जो भी कमियां रह गई हैं, उन्हें चिह्नित कर समय रहते दूर करने के निर्देश दे दिए गए हैं।"

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने सेक्टर और जोन व्यवस्था की भी समीक्षा की,कमिश्नर ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी तय कर ली गई है और उनकी जिम्मेदारियों को लेकर भी बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

इस निरीक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सदर सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी,सीओ हर्रैया संजय सिंह,सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी, ट्रैफिक प्रभारी व सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गड्ढों की मरम्मत, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविरों और कांवड़ियों की सुविधा से जुड़े हर पहलू की गहनता से समीक्षा की।

 

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
O6AK

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams