गोरखपुर -: एक पखवाड़े के भीतर पुलिस ने किया 19 लाख चोरी का खुलासा

गोरखपुर -: एक पखवाड़े के भीतर पुलिस ने किया 19 लाख चोरी का खुलासा


कृपा शंकर चौधरी 

 गोरखपुर। झंगहा थानाक्षेत्र के झंगहा निवासी विश्व पंकज पुत्र बृजलाल के घर बीते 27/28 जून की रात हुई 1.10 लाख रुपए नगद सहित लगभग 18 लाख रुपए कीमत के गहनों की हुई चोरी का झंगहा पुलिस ने शानदार अनावरण किया है। झंगहा पुलिस ने इस मामले में चोरी की इस घटना में शामिल तीन चोरों को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि उनके पास से चोरी गया सामान भी बरामद किया है।
            झंगहा थानाक्षेत्र के झंगहा निवासी विश्व पंकज बीते 27/28 जून की रात अज्ञात चोरों ने घर रात लगभग एक बजे अपनी कार से किसी कार्य से चौरीचौरा गए थे। उसी रात वापस 2.15 बजे घर पहुंचे तो देखा कि उनके गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर घर मे गए तो देखा कि आलमारी को तोड़कर उसमे रखा सोने की सात अंगूठी, सोने की दो चेन, सोने का तीन मंगलसूत्र, सोने का चार कंगन, सोने का तीन जोड़ा कान का झुमका, सोने का मांग टीका, सोने का एक हार, चांदी का तीन जोड़ी पायल और 1.10 लाख रुपये नगद चोरी कर लिया गया था। जेवरात की कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताया गया था। इस घटना में झंगहा पुलिस ने धारा 305, 331(ए) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। 
         पुलिस लाइन में इस चोरी के सफल अनावरण की जानकारी देते हुए एसएसपी राजकरन नैय्यर ने एसपी नार्थ जिंतेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ चौरीचौरा अनुराग कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक झंगहा जयंत सिंह की मौजूदगी में बताया कि चोरी की इस घटना में एक काले रंग की स्कूटी का प्रयोग किया गया था। घटना को अंजाम देने के दौरान चोर वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। झंगहा पुलिस, सर्विलांस टीम की सहायता से स्कूटी का पता लगाया गया और इस तरह झंगहा पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि झंगहा पुलिस ने सर्विलांस टीम की सहायता से इस घटना में शामिल चोरों को ही गिरफ्तार नहीं किया बल्कि चोरी गए सामानों को बरामद करने में भी सफल हुई है। 


चोरी को अंजाम देने वाले गिरफ्तार अभियुक्त

चोरी के इस मामले में झंगहा पुलिस ने खोराबार थानाक्षेत्र के मदरहवा चौराहा खोराबार फील्ड निवासी आर्यन कनौजिया पुत्र रामआश्रय कनौजिया, बिहार प्रान्त के ग्राम जाफ़रागव थाना रघुनाथपुर जिला सिवान हाल मुकाम रानीडीह थाना एम्स निवासी प्रियांशु श्रीवास्तव पुत्र संजय श्रीवास्तव और चौरीचौरा थानाक्षेत्र के रौतैनिया बाबू निवासी रविन्द्र पासवान पुत्र अशोक पासवान को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद सामान

झंगहा पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पीली धातु का पांच अदद चेन, पीली धातु का एक अदद झुमका, पीली धातु का चार अंगूठी, पीली धातु का चार कंगन, सफेद धातु का चार अदद पायल, घटना में प्रयुक्त एक अदद स्कूटी, तीन अदद मोबाइल, पांच हजार रुपए नगद और चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण को बरामद किया है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

चोरी की इस घटना में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह, एसएसआई राजेश यादव, एसआई अंकुर सिंह, एसआई आलोक चौबे, हेका. लोकनाथ सिंह, कांस्टेबल मोहित सिंह, राजित यादव, अमित कुमार यादव, दीपक यादव, रविन्द्र शर्मा और सर्विलांस सेल के आरक्षी अशोक चौधरी शामिल रहे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
3OSM

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams