सेवा पखवाडा और पंचायत चुनाव को  लेकर भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष ने  की बैठक

सेवा पखवाडा और पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक


उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर आगामी सेवा पखवाड़ा और पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहे। 
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा ।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में विचार-गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा और व्यापक जन सम्पर्क के कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच में जाएगी।
सेवा पखवाड़ा में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता कार्यक्रम और वोकल फार लोकल अभियान के अन्तर्गत खादी को बढ़ावा देने के लिए और स्थानीय उत्पादों को खरिदने के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम करेंगे। आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव होने हैं । सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों की मतदाता सूची का अवलोकन कर सूची में किसी का नाम ना छूटे इसकी चिंता करें। शिक्षक एम एल सी का चुनाव भी होना है उसकी मतदाता सूची में अपने लोगों का नाम रहे । यह कार्य भी सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को करना है। 
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्ष का जो दृष्टिकोण है उसमें हताशा साफ दिखाई देती । कांग्रेस के लोग यह मान चुके हैं कि यह देश उनकी संपत्ति है और वही इसको चलाने का काम करेंगे। लेकिन पिछले चार-पांच चुनाव से जिस प्रकार से देश की जनता  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है उससे कांग्रेस के लोग हताश होकर ऐसी अभद्र बयान बाजी कर रहे हैं। लोकतंत्र में ऐसी बयानबाजी के लिए कोई स्थान नहीं है।प्रधानमंत्री की माता अब इस दुनिया में नहीं है ऐसी अभद्र बयानबाजी से इस देश की करोड़ों माता बहनों का अपमान कांग्रेस कर रही है ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, ध्रुव सिंह, विनोद राजभर, जसवंत सिंह, संतोष सिंह, सुनील गुप्ता, घनश्याम पटेल, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, श्रीकृष्ण पाल प्रेम प्रकाश राय वन्दना सिंह, देवेंद्र सिंह, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,लक्ष्मण मौर्या, हरिवंश मिश्रा, पवन सिंह मुन्ना, पूनम सिंह, राजेश सिंह महुआरी, विनय गुप्ता, नन्हकूराम सरोज नागेन्द्र पटेल, आनन्द सिंह, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
DOR3

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams