कर्नलगंज में नहीं थम रहा अपराध, राहगीर को मारपीट कर छीन लिये रुपए व मोबाइल

कर्नलगंज में नहीं थम रहा अपराध, राहगीर को मारपीट कर छीन लिये रुपए व मोबाइल

राकेश सिंह 

कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में दबंगों व बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं और अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल दिख रही है। जिससे आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। वहीं कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताज़ा उदाहरण कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम गोनवा से जुड़ा है,जहां मंगलवार की रात में घर जा रहे एक व्यक्ति को लाठी डंडे से लैस बाईक सवार अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोककर जमकर मारा-पीटा और दो हजार रूपये व मोबाइल छीन लिया। हमले में पीड़ित चोटिल हो गया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराने की मांग की है। 

पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम गोनवा सूबेदार पुरवा निवासी संतोष वर्मा पुत्र स्वामीनाथ वर्मा ने कहा है कि 23-12-2024 को डाक बंगला व दुकानदार प्रवेश के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति से साईकिल खड़ा करने को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। जिस पर उक्त अज्ञात व्यक्ति ने उसे धमकी देते हुए देख लेने की बात कही थी। दिनांक 24.12.2024 को वह सुपर स्टोर से ड्यूटी करने के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर गोनवा जा रहा था। तभी किसी व्यक्ति ने आगे से आकर मोटरसाइकिल खड़ी करके उसका रास्ता रोक लिया। फिर पीछे से एक और मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति आये और उसको बिना वजह कुछ बताये मारने पीटने लगे,गाली दिया तथा उसका 2 हजार रुपया व मोबाइल छीनकर लेकर चले गए। इस दौरान दबंगों की पिटाई से पीड़ित के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है,जांच कराई जा रही है।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
D47H

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams