नारी मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस उपनिरीक्षक सोनाली गोड़ ने महिलाओं को किया जागरूक।

नारी मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस उपनिरीक्षक सोनाली गोड़ ने महिलाओं को किया जागरूक।


विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर 

गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग के पंचायत भवन में रविवार को एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा एवं सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी विवेक अवस्थी के नेतृत्व में महिला मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक सोनाली गौड़ ने नारी मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व युवतियों को जागरूक किया।
थाना प्रभारी ने नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, और नारी स्वालम्बन के तहत महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया। उन्होने कहाँ की कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर आपातकालीन पुलिस सहायता के लिए 112 डायल करें।किसी के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो सबसे पहले उसे हम लोग बुलाकर समझाने और सुधारने का काम करते है। अगर नही मानता है तब उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जायेगा । महिला मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक सोनाली गोड़ ने कहाँ की महिलाएं और युवतियों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर आपातकालीन पुलिस सहायता के लिए 112 और वीमेन पावर लाईन के लिए 1090.
वीमेन हेल्पलाइन के लिए 181,साइबर हेल्पलाइन के लिए 1930,अग्निशमन सेवा के लिए 101,एम्बुलेंस सेवा के लिए 108,चाईल्ड लाईन के लिए 1098,गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस हेल्पलाइन सेवा 102 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लिए 1076 पर काल करके सूचना व शिकायत दर्ज करायें।पुलिस ने लोगों को पम्पलेट बाँटकर नारी मिशन शक्ति के तहत जागरुक किया।इस दौरान सोनबरसा चौकीप्रभारी विवेक कुमार अवस्थी,एसआई अंकित कुमार,रामचन्द्र पटेल,हेड कान्टेबल अमरेश प्रताप सिंह,कान्स्टेबल संजय यादव,रामहरष चौहान, मुकेश यादव,विपीन वर्मा,महिला कान्स्टेबल रिंकू यादव,प्रतिमा सिंह,विनीता यादव,पंचायत सचिव रामकुंवर मौर्य, पंचायत सहायिका अंकिता,ग्रामप्रधान वेद पासवान, पूर्वप्रधान प्रतिनिधि जैनेन्द्र प्रकाश मल्ल और गांव की तमन्ना प्रजापति, अंशिका सिंह, सीमा सिंह, शिवानी पासवान, कुमकुम मल्ल,पार्वती,सुमित्रा देवी,तारा देवी,आरती सहित गांव के तमाम लोग उपस्थित रहें।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
WUOM

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams