धर्म प्रकाश की पहल पर ओमप्रकाश राजभर ने किया सीएम से सड़क चौड़ीकरण व पुल निर्माण की मांग

धर्म प्रकाश की पहल पर ओमप्रकाश राजभर ने किया सीएम से सड़क चौड़ीकरण व पुल निर्माण की मांग

लखनऊ प्रतिनिधि 

लखनऊ । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी की पहल पर पंचायतीराज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर सोनहा–शिवाघाट–पैकोलिया मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण तथा कुआनो नदी के भैंसहवा घाट पर पुल निर्माण की मांग की है।

मंत्री राजभर ने पत्र में उल्लेख किया है कि धर्म प्रकाश चौधरी ने 18 मई 2025 को मुख्यमंत्री से मिलकर इस मार्ग के चौड़ीकरण और भैंसहवा घाट पर पुल निर्माण की आवश्यकता बताई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया था।

राजभर ने कहा कि विक्रमजोत–पैकोलिया–शिवाघाट–भानपुर मार्ग क्षेत्र की मुख्य संपर्क सड़क है। सड़क संकरी होने के कारण यातायात में लगातार जाम की स्थिति बनती रहती है, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं, कुआनो नदी के भैंसहवा घाट पर पुल न होने के कारण आवागमन में कठिनाई होती है।

उन्होंने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण और पुल निर्माण से क्षेत्र का आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास तेज़ी से होगा और आसपास के जनपदों से संपर्क भी सुगम होगा। धर्म प्रकाश चौधरी ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री के आश्वासन और मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रयास से इस दिशा में जल्द सकारात्मक पहल होगी।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
FM9A

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams