रामनगर करजहां और बहरामपुर में श्रद्धा और आस्था के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य

रामनगर करजहां और बहरामपुर में श्रद्धा और आस्था के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य

कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर 

रामनगर करजहां (गोरखपुर):
छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार को रामनगर करजहां सहित आसपास के गांवों में श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला। महिला श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की।

अपराह्न से ही गाजे-बाजे और मंगलगीतों की धुन के बीच महिलाएं सिर पर कलश रखकर तुर्रा नाले स्थित छठ घाट की ओर रवाना होती रहीं। सायंकाल सूर्यास्त के समय व्रती महिलाओं ने पारंपरिक रीति से पूजा-अर्चना कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया।

छठ पर्व को लेकर रामनगर करजहां, मोतीराम अड्डा, रामपुर, बहरामपुर, कुरमौल, नौका टोला, रमलखना, रायगंज, चंवरी, सिकरी, गहिरा, शिवपुर सहित आसपास के गांवों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए रामनगर करजहां चौकी प्रभारी रविशंकर तिवारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। इस दौरान थाना खोराबार प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने भी घाटों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्थानीय स्तर पर आयोजन को सफल बनाने में सपा नेता श्यामदेव निषाद, प्रधान सुनिता निषाद, प्रधान प्रतिनिधि बलवंत निषाद, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि संजय पासवान, पूर्व प्रधान प्रत्याशी दिलीप निषाद, सत्यनारायण प्रजापति, सुजीत गुप्ता, डॉ. एस.के. प्रजापति, डॉ. विनोद यादव, कैलाश विश्वकर्मा, अजय कुमार सिंह (प्रबंधक), डॉ. भरत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


---

बहरामपुर के कुरमौल में धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व

बहरामपुर (गोरखपुर):
कुरमौल पोखरे पर छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। ब्रती महिलाओं ने पारंपरिक विधि-विधान से डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

इस अवसर पर प्रधान मंजू देवी, प्रधान प्रतिनिधि आलोक पासवान, पूर्व प्रधान वकिल पासवान, पूर्व प्रधान प्रत्याशी विनोद कुमार (एडवोकेट), सुरेंद्र चौरसिया, रामललित चौरसिया, अमरजीत पासवान, रवींद्र पासवान (पूर्व वीडीसी), कमलेश पासवान, उमाशंकर गुप्ता, जीउत गुप्ता, हृदयनाथ मास्टर, आजाद पासवान, जंग बहादुर, कोटेदार रंगलाल, बृजकिशोर, रामानंद पासवान, रामनरेश पासवान, अनिल, बबलू प्रजापति, विजय चौरसिया, विजयमल गिरि, विपिन कुमार भारद्वाज, बनारसी लाल, प्रवीण शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
I0P2

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams