आशा संगीनियों ने बकाया मानदेय  भुगतानऔर  अन्य मांग सहित को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आशा संगीनियों ने बकाया मानदेय भुगतानऔर अन्य मांग सहित को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। आल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के तत्वधान में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची बड़ी संख्या में आशा संगिनीयो ने बकाया मानदेय के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। 

जिलाध्यक्ष संध्या सिंह ने बताया कि 2005 से हम बहने सरकार की समस्त योजनाओं को सफल बनाने में अपना योगदान दी।लेकिन आज सरकार हमारे सभी कार्य का श्रेय आंगनबाड़ी को देकर हम बहनों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।  

आशा संगीनियों ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि हमें राज्य कर्मचारी कर दर्ज़ा मिले और किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा हम बहनों पर अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं है। समस्त आशा बहनों का आभा कार्ड बनाने व सन 2018 से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, सन 2024 - 25 और राज्य बजट का हमारा समस्त बकाया भुगतान किया जाए। समस्त सीएचसी पीएचसी पर ठहरने हेतु आवास व शौचालय की व्यवस्था की जाए। मध्य प्रदेश की तरह हमारा मानदेय 18 हजार लागू किया जाए। हम बहनों को लैपटॉप और मोबाइल उपलब्ध कराया जाए।

इस दौरान रीना देवी, निर्मला देवी, सरिता, तारा मुन्नी, तसनीम, नहक़त बानो, रामा सिंह, उर्मिला, रीता, राजदुलारी, पूनम, संगीता सुनीता आदि।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
OTHW

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams