दरगाह मुतवल्ली के “अवैध व देशविरोधी गतिविधियों” की जांच की मांग

दरगाह मुतवल्ली के “अवैध व देशविरोधी गतिविधियों” की जांच की मांग


एडीजी जोन के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर। सामाजिक संस्था जांच की आंच ने शनिवार को एडीजी जोन कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर शहीद मुबारक खां दरगाह के मुतवल्ली इकरार अहमद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। संस्था का आरोप है कि मुतवल्ली लंबे समय से अवैध गतिविधियों, हनी ट्रैपिंग और कथित राष्ट्रविरोधी कृत्यों में संलिप्त रहा है।

एडीजी जोन की अनुपस्थिति में उनके स्टाफ ऑफिसर ने प्रतिनिधिमंडल से ज्ञापन प्राप्त किया और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। लगभग 50 सदस्यों के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संस्था के मुख्य संरक्षक मोहम्मद जमशेद जिद्दी ने किया।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि मुतवल्ली इकरार अहमद “दरगाह की आड़ में गिरोह बनाकर गैरकानूनी कार्यों” में शामिल रहा है। संस्था के अनुसार करीब आठ माह पहले सिस्टम का सच नामक मैगजीन एवं डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इन गतिविधियों का खुलासा किया था, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर एसपी सिटी ने जांच की और उच्च स्तर पर मामला एनआईए द्वारा जांचाधीन है।

संस्था ने आरोप लगाया कि जांच शुरू होने के बाद दरगाह परिसर में संचालित अवैध मदरसा बंद कराया गया, जिससे खफा होकर मुतवल्ली ने कथित हनी ट्रैपिंग गिरोह के माध्यम से उक्त पत्रिका/मीडिया प्लेटफॉर्म के संपादक और पत्रकार को “फर्जी गैंगरेप केस” में फंसाने की साजिश रची। ज्ञापन में कहा गया कि नई दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में एक कथित पेशेवर महिला द्वारा इस संबंध में तहरीर भी दी गई, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

संस्था ने यह भी कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है और महानगर के कई लोग इस गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। संस्था के अनुसार यह समूह पहले भी कई लोगों को हनी ट्रैप में फंसा चुका है और ब्लैकमेलिंग सहित अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त रहा है।

ज्ञापन में मुतवल्ली के कथित गैरकानूनी कार्यों की वृहद जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

इस दौरान प्रमुख रूप से—
मोहम्मद जमशेद जिद्दी (मुख्य संरक्षक),
राधेश्याम सेहरा (राष्ट्रीय अध्यक्ष),
एडवोकेट सद्दाम अकबर, एडवोकेट मोहम्मद आरिफ खान, एडवोकेट मोहम्मद ओवेस,
शमशाद अंसारी, तनवीर अहमद खान,
जावेद अहमद (भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा),
सैय्यद आरिफपुर, अरविंद राय (पूर्व पुलिस उपाधीक्षक),
शाहिद आजम, सहमद अली, मोहम्मद सलीम,
जफर इकबाल रिज़वी, सैयद मिसबाह अहमद,
मोहम्मद अय्यूब खान, मोहम्मद आलम अंसारी,
मोहम्मद अफजल अंसारी, मुश्ताक अहमद,
जैनुल आबेदीन, शकील राना, मोहम्मद आलम,
मोहम्मद कासिम अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
GND9

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams