बेलवा खुर्द में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सौ से अधिक मरीजों की जांच

बेलवा खुर्द में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सौ से अधिक मरीजों की जांच


रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार, गोरखपुर

गोरखपुर/एम्स क्षेत्र। बेलवा खुर्द ग्राम पंचायत भवन में शनिवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर विभिन्न रोगों की जांच कराई। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. बालिन्द्र यादव की देखरेख में किए गए इस शिविर में गठिया, चर्म रोग, सर्वाइकल, जोड़ों के दर्द सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित करीब 100 मरीजों की जांच की गई। आवश्यकता अनुसार सभी को दवाएं भी बिना शुल्क उपलब्ध कराई गईं।

शिविर के दौरान ग्राम प्रधान जावेद अली, प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव, निप्पू यादव, वर्षा यादव, साक्षी यादव, अवन्तीका यादव, संजय यादव सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

डॉ. बालिन्द्र यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए समय-समय पर ऐसे शिविर लगाए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या को लेकर मरीज प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक श्रद्धा होम्योपैथिक क्लिनिक, सोनबरसा बाजार (सरदारनगर रोड, गौरव पनीर के पास) पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
D2LP

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams