क्या बेलगाम हो गया है आरटीओ विभाग, कमिश्नर के आदेश पत्र को समझता है रद्दी पेपर

क्या बेलगाम हो गया है आरटीओ विभाग, कमिश्नर के आदेश पत्र को समझता है रद्दी पेपर

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। क्या सरकारी महकमे के जिम्मेदार अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। जी अभी स्वास्थ्य विभाग में भारी अनियमितता का मामला थमा भी नहीं कि गोरखपुर के कमिश्नर के आदेशों का उल्लंघन होना प्रकाश में आया है। 

दरअसल आरटीओ कार्यालय गोरखपुर जो अक्सर भ्रष्टाचार के लिए विवादित रहता है वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश भी इनके लिए कोई मायने नहीं रखता। 

मामला कमिश्नर गोरखपुर के आदेश का है जिसका पालन आरटीओ गोरखपुर ने एक महीने से अधिक का समय बीतने के बाद भी नहीं किया।

बताते चलें कि आरटीआई के तहत एक आवेदन जितेन्द्र कुमार ने कमिश्नर गोरखपुर से किया जिसे आरटीओ कार्यालय से सम्बन्धित होने के कारण कमिश्नर गोरखपुर कार्यालय ने अपने पत्रांक संख्या 1572/पन्द्रह-03 (2021-22) जनसूचना पटल दिनांक 26-05-2022 व

पत्रांक संख्या 1573/पन्द्रह-03 (2021-22) जनसूचना पटल दिनांक 26-05-2022 के माध्यम से सम्भागीय परिवहन अधिकारी गोरखपुर को आवेदक की सूचना एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया जिसे आरटीओ गोरखपुर ने रद्दी में डाल दिया है।

वैसे तो यह पहला मामला नहीं है ऐसे तमाम मामले हैं जिसे आरटीओ कार्यालय के अफसर रद्दी में डाल कर गहरी नींद सो लेते हैं। 

फिलहाल आवेदक का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत उच्च स्तर पर करेंगे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
WKDF

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams