खोराबार थाना स्थित फरेन नाले में नहाने गए दो लड़के डूबे

खोराबार थाना स्थित फरेन नाले में नहाने गए दो लड़के डूबे

रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर। 

 

गोरखपुर/खोराबार थाना क्षेत्र के आराजी बसडीला गाव के सामने फरेन नाले पर नहाने गए दो लड़के अचानक नहाते समय डूब गए।प्राप्त सूचना के अनुसार एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाव निवासी अर्जुन 15 वर्ष पुत्र उदयभान अपने बगल में रिश्तेदारी में आये विकास 14 पुत्र विजय निवासी प्रेमवलिया कुशीनगर के साथ खोराबार क्षेत्र के आराजी बसडीला गाव के सामने फरेन नाले में बुधवार की लगभग तीन बजे नहाने गए थे कि पानी गहरा होने के कारण अचानक डूब गए। सूचना पाकर ग्रामीण के लोग एवं मौके पर एसओ एम्स के थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा एवं खोराबार एसओ थाना प्रभारी नीरज राय मौके पर फोर्स के साथ पहुच गए।पुलिस की सूचना पर मौके पर शाम साढ़े छह बजे मौके पर पहुची एसडीआरफ की टीम भी ढूढने के प्रयास में लगी है लेकिन अभी तक दोनों लड़को का पता नही चल पाया है।अर्जुन दो भाई एक बहन में बीच का लड़का था एवं उसके पिता मेहनत मजदूरी करते है।वही विकास दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा लड़का है।

खबर लिखे जाने तक एसडीआरफ की टीम रात होने के कारण वापस चली गई थीं।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
IOZ1

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams