गरथमा में स्व. राजेंद्र राजभर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी: ओम प्रकाश राजभर

गरथमा में स्व. राजेंद्र राजभर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी: ओम प्रकाश राजभर

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

वाराणसी । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक एवं संस्थापक सदस्य राजेंद्र प्रसाद राजभर के असामयिक निधन की सूचना पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को वाराणसी जिले स्थित गरथमा स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचें। निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवारीजनों से मिलकर उन्हें ढांढस देने का काम किया। उन्होंने कहा कि स्व. राजेंद्र राजभर की यादों को जीवित रखने के लिए ग्रामसभा में पार्टी द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। 

इस मौके पर आयोजित शोकसभा शोकसभा में उन्होंने कहा कि स्व. राजेन्द्र प्रसाद राजभर पार्टी के गठन के समय से कंधे से कंधा मिलाकर महाराजा सुहेलदेव राजभर के सपने को साकार करने में जुटे थे। देश-प्रदेश में समता, आपसी भाईचारा स्थापित करने के साथ ही वंचित, शोषित, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों के लिए लगातार संघर्षशील रहें। पार्टी के आंदोलन की कारवां को आगे बढ़ाने का काम दिन रात करते रहे। श्री राजभर ने उनके संघर्ष की कुछ घटनाओं की याद दिलाते हुए बताया कि जब वह कुछ साथियों के साथ वाराणसी जेल में थे तब राजेन्द्र राजभर भी उसमें शामिल थे। पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके द्वारा किए गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। 

ओम प्रकाश राजभर ने ग्रामसभा के लोगों को यह विश्वास दिलाया की सुभासपा स्व. राजेंद्र राजभर की कमी को पूरा नहीं कर सकती लेकिन उनकी एक प्रतिमा गरथमा गांव में स्थापित करने का काम किया जाएगा। जबतक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी रहेगी तबतक स्व. राजेंद्र राजभर की यादें हमारे जेहन में रहेंगी। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सुभासपा पू‌र्ण बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी और शोषितों व वंचितों को उनका अधिकार दे दिया जाएगा।

 शोक सभा में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अरविंद राजभर, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर, राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह, विधायक जखनिया त्रिवेदी राम, प्रदेश सचिव रमेश राजभर, गुलाम मोहम्मद अंसारी, प्रेमचंद मौर्या, नित्यानंद पांडे, हेड यादव, राजू मौर्य, आपरेटर राजभर, उमेश मिश्रा उमेश राजभर, पवन सिंह, कैलाश राजभर, दिनेश राजभर, विनोद राजभर, जय प्रकाश सिंह, संतोष राजभर, अरुण राजभर, बृजभान राजभर, हरी लाल राजभर, काशीनाथ राजभर, गुलाब राजभर के साथ ही बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
NMFT

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams