NH 28 के हाइवे पर डीसीएम की टक्कर से लकड़ी लदा ट्रैक्टर-ट्राली पल्टा,दोनो चालक घायल

NH 28 के हाइवे पर डीसीएम की टक्कर से लकड़ी लदा ट्रैक्टर-ट्राली पल्टा,दोनो चालक घायल


विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर 

चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे NH 28 के हाइवे के फ्लाईओवर पर गुरुवार को रात 2.30बजे डीसीएम की टक्कर से लकड़ी लदा ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया।जिसमे ट्रैक्टर चालक और डीसीएम चालक गम्भीर रुप से घायल हो गयें।आधे घंटे तक फोरलेन पर जाम लगा रहा सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर फोरलेन को खाली कराया और घायल चालकों को एम्बुलेंस से सीएचसी सुकरौली भिजवाया और गाड़ी को कब्जे  मे ले लिया।कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पगरा निवासी बब्लू उम्र 27वर्ष का ट्रैक्टर -ट्राली से लकड़ी लेकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था तभी सोनबरसा बाजार के हाइवे के फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही तेज गति डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्राली मे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया।जिसमे ट्रैक्टर चालक और वाराणसी के रुहनिया क्षेत्र के वीरभानपुर निवासी डीसीएम चालक इन्द्रदेव उम्र 40 वर्ष पुत्र कान्ता प्रसाद गम्भीर रुप से घायल हो गयें।सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चालकों को एम्बुलेंस से सीएचसी सुकरौली भिजवाया और गाड़ी को कब्जे मे ले लिया।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
LG5Z

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams