अच्छी सोच फाउंडेशन ने किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अच्छी सोच फाउंडेशन ने किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राकेश सिंह 

बभनजोत गोंडा/गरीबों एवं असहाय लोगों की हर तरह से मदद कर सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली संस्था अच्छी सोच फाउंडेशन द्वारा जिले के विकास खंड बभनजोत अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोकलपुर स्थित मंदिर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें भारी भीड़ रही लोगों का चेकअप करने के साथ निशुल्क दवाई दी गई हजारों की संख्या में क्षेत्र की महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों का प्रशिक्षण कर दवाएं उपलब्ध करायी गयी। जिसमें अलीजा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र बनगंवा के डॉक्टर जुनैद आलम साहब पूरी टीम के साथ महिला चिकित्सा डॉक्टर शना खान सीतापुर आई केयर सेंटर गौरा चौकी के डॉक्टर आमिर सुहेल साहब अपनी पूरी टीम के साथ डॉ दिव्यांशु वर्मा पहुंचकर स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर लोगों के समस्त प्रकार के रोगों का इलाज किया क्षेत्र वासियों द्वारा अच्छी सोच फाउंडेशन के द्वारा कराए गए इस कार्य की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं संस्था के अध्यक्ष नजीर मोहम्मद के बारे में कहा जाता है की जिस तरह खुद की टीम तैयार करके सबके सहयोग से समाज हित में लगातार काम कर रहे हैं वो काबिले तारीफ़ है जहां आज लोग सिर्फ समाज सेवा की बात करते हैं वही इन्होंने गांव गांव जाकर लोगों की सेवा करके गरीबों के दुख दर्द में भर पुर सहयोग करते हैं 

कार्यक्रम में मौजूद संस्था के सचिव जाकिर हुसैन सलाकार जावेद खान असगर अली शहजाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


 

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
NSGF

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams