नरौली पर ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा का पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया

नरौली पर ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा का पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया

 

उपेन्द्र कुमार पांडेय 


 आजमगढ़::समाजसेवी मंगला राय के नरौली आवास स्थित छात्र नेता उपसभापति घोसी चीनी मिल रजनीश राय के नेतृत्व में सैकड़ो नौजवानों ने कैबिनेट मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास माननीय अरविंद कुमार शर्मा का गर्म जोशी से माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर सैकड़ो नौजवान उपसभापति रजनीश राय समाजसेवी मंगला राय साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस शरद राय उर्फ टीपू आशीष राय पवन राय डब्बू पंडित सौरभ राय लकी सिंह बोल्ट अमित सिंह रवि सोनकर शमशाद अहमद विनीत राय अनूप राय भाला सिंह रिंकू राय राजेश यादव सोनू खान मनीष यादव सलीम अहमद शिवम राय इत्यादि लोगों ने ऊर्जा मंत्री को माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात उपसभापति रजनीश राय ने कहा कि ऊर्जा मंत्री महोदय ने जो अमूल्य समय हम सभी नौजवानों को दिया है इसके लिए हम दिल की गहराइयों से आपका स्वागत करते हैं इसी क्रम में साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस ने अपनी शेरो शायरी के माध्यम से ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया एवं संगठन तरफ से मोमेंटो एवम संगठन की वार्षिक पत्रिका आइडियल इंडिया भी भेट किया। शरद राय उर्फ टिपू ने ऊर्जा मंत्री का स्वागत करते हुए भारी संख्या में आए हुए नौजवानों के प्रति आभार प्रकट किया।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
PT1Q

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams