दौलतपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक फाइनल प्रधान सपोर्टिंग क्लब ने तीन ओवर में केसीसी खोड़ारे को हराया विजेता को 10000 का इनाम।

दौलतपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक फाइनल प्रधान सपोर्टिंग क्लब ने तीन ओवर में केसीसी खोड़ारे को हराया विजेता को 10000 का इनाम।

 

राकेश सिंह 

जनपद गोंडा के विकास खंड बभनजोत अन्तर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर में डे नाइट आर्म्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र और जिले की कई टीमों ने हिस्सा लिया पहले सेमीफाइनल में सीबी गुप्ता क्रिकेट क्लब भानपुर और प्रधान सपोर्टिंग क्रिकेट क्लब दौलतपुर माफी आमने-सामने थे भानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 48 रन बनाए दौलतपुर सपोर्टिंग क्लब ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।दूसरे सेमीफाइनल में केसीसी खोड़ारे और राजा क्रिकेट क्लब हथियागढ़ के बीच मुकाबला हुआ हथियागढ़ ने 6 ओवर में 54 रन बनाए खोड़ारे ने 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।फाइनल में केसीसी खोड़ारे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 रनों का लक्ष्य दिया तो वहीं प्रधान सपोर्टिंग क्लब दौलतपुर ने महज तीन ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

समापन समारोह में समाज वादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद मुख्य अतिथि रहे उन्होंने कहा कि खेल से प्रतिभाओं की खोज होती है और आपसी भाईचारा बढ़ता है।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद द्वारा कमेटी द्वारा घोषित इनाम प्रथम विजेता टीम को 10000 हजार और उप विजेता टीम को 5000 हजार नगद और ट्राफी देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधान अबरार अली मास्टर रहमत रंजीत वर्मा शोएब रजा अब्दुल वहाब मोहम्मद अजहरुद्दीन शकील, मास्टर अब्दुल कलाम, इरफान अहमद, अजमत अली फकरुद्दीन ज़माल अहमद छोटू कमाल बाबु महफुज आरिश नोमान राजा नौशाद शमशाद सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
I9O8

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams