गौरा विधान सभा मे आगमन पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा रईस अहमद के द्वारा किया गया जोरदार स्वागत।

गौरा विधान सभा मे आगमन पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा रईस अहमद के द्वारा किया गया जोरदार स्वागत।

गौरा विधान सभा मे आगमन पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा रईस अहमद के द्वारा किया गया जोरदार स्वागत।

 

राकेश सिंह 

जनाभास गोन्डा गौरा विधानसभा में पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के अचानक आगमन की सूचना मिलने पर सैकड़ो कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद के आवास पर इकट्ठा हुए, और श्री अहमद के नेतृत्व में पूर्व मंत्री के काफिले को रोक कर जोरदार स्वागत किया गया।पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के साथ आये हुए कैसरगंज विधायक आनन्द यादव को माला पहना कर और जयकारा लगाकर स्वागत किया। इसके उपरांत रईस अहमद के आवास पर जलपान हुआ और श्री अहमद द्वारा पगड़ी और अंगवस्त्र भेंट कर कार्यकर्ताओ के साथ पूर्व मंत्री राकेश वर्मा और विधायक आनन्द यादव व उनके साथ में चल रहे अनेकों नेताओं का स्वागत किया। पूर्वमंत्री राकेश वर्मा, विधायक आनन्द यादव ने संयुक्त रूप से समाजवादी पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व प्रधान राम सनेही उर्फ किया प्रधान,बी डी सी बुन्ने प्रधान, डॉक्टर रशीद, बलजीत मौर्या, सलमान खान, फिरोज खान,रवि गौतम, सलमान खान दिलीप वर्मा ,जमाल अरशद सहित अनेको को समाजवादी पार्टी का गमछा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री का काफिला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता के,डी, पटेल के भाई के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही इसकी सूचना श्री अहमद को मिली तो वह अपने समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
0DL8

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams