लवकुश जी महराज कथा वाचक दान का अहंकार ही बना बलि के पतन का कारण।

लवकुश जी महराज कथा वाचक दान का अहंकार ही बना बलि के पतन का कारण।

 

रिपोर्ट राकेश सरदारनगर गोरखपुर।
 
चौरी चौरा क्षेत्र के सरदार नगर ब्लाक के अंतर्गत डुमरी खास में हो रहे।श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के पाँचवे दिवस पुज्य लवकुश जी महाराज ने कहा कि किसी को कोई कार्य कर के कभी भी अहंकार नही करना चाहिए । दैत्यराज बलि को दान करने का बहुत ही अहंकार हो गया था जबकि अहंकार ही भगवान का भोजन है। भगवान का कार्य ही वही है।रङ्कं  करोति राजानं   राजानं रङ्कमेव च | धनिनं निर्धनं चैव निर्धनं धनिनं विधिः
 भगवान ने अदिति माता के यहा बामन अवतार लेकर और बलि के यहां जाकर तीन पग भुमि की दान की याचना किया जिसको बलि ने दान का संकल्प किया जिसमे भगवान ने एक पग मे आकाश दुसरे पग में भुमि तिसरे पग में राजा बलि को पाताल भेजकर वहां का राजा बनाया ।भविष्य में इन्द्र का पद देने का वरदान दिया। वैदिक मंत्रोच्चार आचार्य संतोष मिश्र व धनंजय पांडेय मुख्य यजमान श्री शंकर गोङ और उनकी धर्मपत्नी विन्दु देवी,नन्हे,पन्ने,रवि कुमार,मनोज कुमार,कुन्दन गोङ,राहुल, रामलवट,गुङीया,पुनम,जयनाथ,रामप्रवेश,अशोक कुमार,संजय, ॠषिकेश,वृजराज यादव जगदीश गुप्ता,रमेश सोनकर, सुर्यनाथ निषाद,शिवप्रसाद, रागिनीदेवी,अराधना,लक्ष्मीदेवी, अनुराधा,गीतादेवी,सतिदेवीगौरीशंकर,सैकङों श्रोताओ ने रसपान किया।

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
DK9C

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams