कोनी में दर्दनाक हादसा: अज्ञात डम्पर की चपेट में आने से 70 वर्षीय महिला की मौत
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर/पिपराइच। थाना क्षेत्र के कोनी गांव स्थित मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें अज्ञात डम्पर की चपेट में आने से लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान ग्राम सभा सिहोरिया निवासी प्रभावती देवी पत्नी स्व. सिद्धू चौधरी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रभावती देवी किसी कार्य से कोनी चौराहे की ओर जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात डम्पर ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सहायता से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के एक बेटा और दो नाती हैं।
पुलिस अज्ञात डम्पर चालक की तलाश में जुटी हुई है।