युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम
रिपोर्ट- विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर/सोनबरसा बाजार। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत विशुनपुर खुर्द गांव में गुरुवार की दोपहर एक युवक द्वारा पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया। घटना प्राथमिक विद्यालय के बगल स्थित बागीचे की है, जहां करीब दोपहर 2 बजे ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से लटका देखा और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही एम्स थानेदार संजय मिश्रा तथा सोनबरसा चौकी प्रभारी विवेक कुमार अवस्थी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जाँच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मृतक की पहचान हरिप्रकाश यादव (22) पुत्र रामकिशुन यादव, निवासी विशुनपुर खुर्द, के रूप में हुई। हरिप्रकाश अविवाहित था और दो भाइयों में सबसे छोटा, जबकि उसकी तीन बहनें हैं। वह चेन्नई में पेंट-पॉलिश का काम करता था और करीब 16 दिन पहले ही घर आया था।
पिता के अनुसार हरिप्रकाश गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे भोजन कर घर से निकला था। लगभग 2:25 बजे परिवार को उसकी आत्महत्या की सूचना मिली, जिसके बाद घर में मातम पसर गया। मां सुभावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।