B.Ed की तमाम समस्याओं से क्षेत्रीय विधायक को कराया गया अवगत

B.Ed की तमाम समस्याओं से क्षेत्रीय विधायक को कराया गया अवगत


उपेन्द्र कुमार पांडेय


आजमगढ़::अखिल भारतीय बीएड एकता मंच के नेतृत्व करता हरि कृष्ण यादव जी के सानिध्य में आज  विधायक  संग्राम यादव  को ज्ञापन के माध्यम से B.Ed की तमाम समस्याओं से अवगत कराया गया। और उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को  सदन में भी में  उठाऊंगा ।विधायक जी ने कहा कि इसमें बीएड छात्रों  की कोई गलती नहीं है । क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि हम सब आपके साथ हैं ।बीएड के छात्र भारत सरकार के राजपत्र के B.Ed की डिग्री धारण किए थे। इसलिए सरकार को न्यायालय में खुद पार्टी बनना चाहिए। और सरकार या कहे कि इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं है, भारत सरकार के राजपत्र के माध्यम से ही बच्चों ने बीएड की डिग्रीधारण  की थी। इसलिए इसमें बीएड वालों की जीत पक्की है और आप लोग तत्परता से आंदोलन जारी रखिए। इसी तरह अपना एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के पास भी लेकर जाइए और उनको भी B.Ed डिग्री धारकों की समस्याओं से अवगत कराया। माननीय विधायक ने छात्रों को लड़ाई में सहभागिता करते हुए का हम सब आपके साथ हैं और रहेंगे भी न्याय अवश्य मिलेगी। इस मौके पर संदीप यादव ,हरि कृष्ण यादव ,रुद्र प्रताप दुबे ,आलोक दुबे ,मयंक ,अमित ,सुनील इत्यादि लोग मौजूद थे।
 

Admin
Share: | | | 0
Comments
Leave a comment
J1ZB

Our Comments

Advertisement

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams