चौरीचौरा के विधायक ने गणतन्त्र दिवस पर कुन्ती देवी पब्लिक स्कूल पर शौचालय का किया लोकार्पण
रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार गोरखपुर
पिपराइच ब्लाक के अंतर्गत सोनबरसा बाजार कस्बे में कुन्ती देवी पब्लिक स्कूल पर रविवार को 76 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद बतौर मुख्य अतिथि चौरीचौरा के विधायक ई०श्रवण निषाद ने शौचालय का लोकार्पण किया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह ने विधायक का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया विद्यालय के बच्चों ने आतिथियों के स्वागत में गान और अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियें।विधायक ने अपने सम्बोधन में कहाँ की जब मै विद्यालय में जाता हूँ तो मै अपने आप को नेता नही छात्र समझता हूँ।यह नन्हें मुन्ने बच्चे देश के भविष्य है।शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करते है जिनका प्रमुख योगदान होता है।जब मै विद्यालय में घुसता हूँ तो मुझे अपना बचपन याद आ जाता है।बच्चों की पहचान माता-पिता के बाद विद्यालय से होता है जो विद्यालय के शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करते है।उन्होनों कहाँ की जहाँ डाल डाल पें सोने की चिड़िया करती है बसेरा ओ भारत देश है मेरा...हम लोग चौरीचौरा के ऐतिहासिक क्रांतिकारी धरती के निवासी है।यह हमें गर्व की बात है जो एक इतिहास को जोड़तें है और देश के इतिहास से जुड़े हुयें है मेरा लगाव शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रामेश्वर सिंह,स्वप्निल पाठक,अनिल साहनी,प्रदीप यादव,शिवलाल गुप्ता, अभिषेक सिंह इत्यादि व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.