निज प्रतिनिधि
कुशीनगर ।बुधवार तमकुही रोड में भोजपुरी पुनर्जागरण मंच जनपद इकाई कुशीनगर की एक बैठक हुई। जिसके अध्यक्षता श्री प्रहलाद केसरी संरक्षक जिला इकाई कुशीनगर ने किया। इस बैठक में केदार गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रहलाद केसरी ने कहा कि हम लोगों को अपनी मातृभाषा भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है और यह हम लोगों के सम्मान का प्रश्न है। मातृभाषा भोजपुरी हमारी अस्मिता है पहचान है संस्कृति है।
हम लोगों को चाहिए कि एक साथ मिलजुल कर जनता को जागरूक करें संगठन को मजबूत करें और अपनी मातृभाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए आवाज बुलंद करें। नव नियुक्त उपाध्यक्ष केदार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मातृभाषा एक दूसरे को जोड़ती है, हमें संस्कार देती है इसलिए जितना सम्मान हमको अपनी मातृभाषा को देना चाहिए जितना की हम अपनी मां को देते हैं।
इस अवसर पर कन्हैयालाल गुप्ता, सुदामा गुप्ता, माया शंकर निर्गुण आयत, नीरज जायसवाल सहित कई वुद्धजीवी लोग एवं जिला इकाई के सदस्य उपस्थित थे एवं सब लोगों ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष केदार गुप्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.